संगीत, घोष वादन की शिक्षा
विद्यालय में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय उत्सव स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस तथा विशेष कार्यक्रमों पर
स्वागत एवं शारीरिक प्रदर्शन के लिए सेना के बैण्डों की तर्ज पर आणक,
खजाणक, ड्रम व झांझर आदि वाद्य यंत्रों से युक्त आकर्षक भारतीय धुनों पर
आधारित विद्यालय के घोष दल हेतु भैयाओं को घोष वाद्य समर्पण का प्रशिक्षण दिया जाता है।